चारों तरफ बढ़ाओ जागरूकता, पर्यावरण है आजकी आवश्यकता
क्या हमने कभी यह सोचा है की जिस वातावरण में हम सांस ले रहे हैं अगर उसमे हमारा सांस लेना मुश्किल हो जाए तो क्या होगा, फिर हम कहाँ जाएंगे क्यूंकि पृथ्वी तो एक ही है ? नहीं ना, तो इस बारे में हमें आज से ही सोचना होगा और लोगों को इस बात के लिए जागूक करना होगा की वह पर्यावरण का ख्याल रखें नाकि उसे नष्ट करें |
यह जितनी भी प्राकृतिक आपदाएं आती हैं यह कहीं ना कहीं हमारे ही पर्यावरण से छेड़छाड़ करने का ही नतीजा हैं | अगर हमने अभी भी अपनी इन गलतियों को नहीं रोका तो एक दिन यही आपदाएं भयंकर रूप ले सकतीं हैं | इसलिए हम सभी का यह फ़र्ज़ बनता है की हम पर्यावरण को सुरक्षित रखें व इसका ध्यान रखें
यह जितनी भी प्राकृतिक आपदाएं आती हैं यह कहीं ना कहीं हमारे ही पर्यावरण से छेड़छाड़ करने का ही नतीजा हैं | अगर हमने अभी भी अपनी इन गलतियों को नहीं रोका तो एक दिन यही आपदाएं भयंकर रूप ले सकतीं हैं | इसलिए हम सभी का यह फ़र्ज़ बनता है की हम पर्यावरण को सुरक्षित रखें व इसका ध्यान रखें
Comments
Post a Comment